✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज नगर पंचायत के 14 वार्डों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभुकों के आवेदन की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर पंचायत के ईओ हरिश्चंद्र ने बताया कि विभाग के कर्मचारी अब घर-घर जाकर यह सर्वे कर रहे हैं कि किसके पास रहने के लिए उचित आवास नहीं है और कहाँ मकान बनाने की आवश्यकता है। सर्वे में खाता नंबर की पहचान भी की जा रही है ताकि सभी लाभुकों का डेटा सही तरीके से तैयार हो सके।
उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद लाभुकों के सभी कागजात की जांच की जाएगी और अगर सब कुछ सही पाया गया तो उन्हें आवास योजना के तहत मकान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस कार्य में नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों का भी सक्रिय सहयोग मिल रहा है।
सर्वे की प्रक्रिया के दौरान सभी दस्तावेज़ों को विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और त्वरित हो सके। इसके बाद लाभुकों को जल्द ही आवास की सुविधा मिल पाएगी।
