✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के खिरौली गांव के समीप गुठनी-दरौली मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम एक भयावह दुर्घटना में अनियंत्रित ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दामोदर निवासी सत्यनारायण गोड़ के पुत्र अमित गोड़ के रूप में हुई है, जबकि दूसरा घायल युवक टड़वा निवासी सुदामा यादव के पुत्र गोलू यादव है।
घटना के अनुसार, अमित कुमार गोड़ और गोलू यादव एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही ट्राली ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक घायल हो गए और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान अमित गोड़ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गोलू यादव को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घायलों के परिजनों ने गोलू यादव को इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है, जहां स्वजन के साथ-साथ ग्रामीण भी इस हादसे पर शोक मना रहे हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतक के स्वजन से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।