✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: सिवान जिले के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने सोमवार को एसपी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विभिन्न प्रकार के मामलों में फरियादी पहुंचे, जिनमें मारपीट, धोखाधड़ी और फर्जी मुकदमे में फंसाने जैसे मुद्दे प्रमुख थे।
जनता दरबार में एकत्रित हुए करीब तीस फरियादियों की समस्याओं का एसपी ने गंभीरता से निपटारा किया। इनमें से दस से अधिक मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। एसपी ने संबंधित थानेदारों को फोन करके तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। खासतौर पर भूमि संबंधित विवादों के मामलों में अधिक फरियादियां पहुंचीं, जिन्हें एसपी ने शीघ्र निपटारा करने की सलाह दी।
अमितेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे जनता के मामलों को गंभीरता से लें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। एसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आम जनता के हक के लिए लगातार काम कर रहा है।
