✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के पोखरा गांव स्थित मांझी-बरौली मुख्य पथ पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मांझी-बरौली मुख्य पथ पर एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया था। दुर्घटना के बाद वह व्यक्ति बेहोश हो गया और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीण शव को वहीं छोड़कर चले गए।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि “पोखरा गांव के समीप मांझी-बरौली मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के पास एक मोबाइल फोन मिला है, लेकिन उसका लॉक खुल नहीं सका है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।”
पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।
