✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2020-23 की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित की गई। परीक्षा के दूसरे दिन शहर के प्रमुख कॉलेजों—डीएवी पीजी कॉलेज, जेडए इस्लामिया कॉलेज और राजा सिंह महाविद्यालय में गहन सुरक्षा जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।
परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। डीएवी कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ. केपी गोस्वामी ने बताया कि पहले दिन 721 में से 709 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 12 अनुपस्थित रहे। इस दौरान चार परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। वहीं, दूसरी पाली में कुल 517 में से 509 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि आठ अनुपस्थित रहे, और एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए निष्कासित कर दिया गया।
जेडए इस्लामिया कॉलेज के केंद्राधीक्षक ने जानकारी दी कि पहली पाली में 325 में से 315 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 10 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 316 में से 311 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि पांच अनुपस्थित रहे।
राजा सिंह महाविद्यालय में भी पहले दिन 416 में से 406 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 10 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 257 में से 254 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि तीन अनुपस्थित रहे।
कुल मिलाकर, परीक्षा में अनुशासन और कदाचारमुक्त वातावरण को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई, जिससे परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकी।
