परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
जीबी नगर थाना क्षेत्र के सकरा गांव में शुक्रवार रात शादी में शामिल होने आए राजू अंसारी पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल राजू को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।
राजू अंसारी, जो दिल्ली से शादी में शामिल होने अपने नाना हसमुद्दीन अंसारी के घर आया था, का कुछ युवकों से विवाद हुआ। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के अनुसार, विवाद भोजन की मांग को लेकर हुआ था। नाराज युवकों ने चाकू मारकर राजू को घायल कर दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित राकेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है।
