✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के समीप कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण गुरुवार को डीपीओ अशोक कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था की जांच करते हुए वार्डन और लेखापाल को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं की उपस्थिति और शैक्षणिक दक्षता का आकलन किया और बच्चों को बेहतर पठन-पाठन के लिए दिशा-निर्देश दिए।
डीपीओ ने विद्यालय के शिक्षक और वार्डन की उपस्थिति पंजी समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की भी जांच की। इसके बाद उन्होंने माध्यमिक विद्यालय दारौंदा का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने साफ-सफाई, बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति का मूल्यांकन किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालाबाबू सिंह, वार्डन निर्मला देवी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
