✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिले के मैरवा व दारौंदा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है।
पहली दुर्घटना मैरवा थाना क्षेत्र के दरौली रोड बरासो नहर के पास हुई। यहां दो बाइकें आपस में टकरा गईं, जिसमें बलहुं निवासी रामचंद्र सहनी और सेवतापुर निवासी दीपलाल यादव की मौत हो गई। दुर्घटना में सेवतापुर निवासी रोहित कुमार, राहुल कुमार, तियर निवासी सीताराम साहनी भी घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल और फिर गोरखपुर रेफर किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से रामचंद्र सहनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं, दूसरी दुर्घटना दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव के समीप हुई। यहां तेज गति से आ रही कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोरेयाकोठी निवासी मुकेश महतो और संजीव कुमार के रूप में हुई। दोनों को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस ने घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि दुर्घटनाओं के कारणों की जांच जारी है।
