✍🏽परवेज़ अख्तर / एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी: प्रखंड के गोपालपुर गांव निवासी कमलेश्वर यादव के 10 वर्षीय पुत्र, प्रतीक यादव, की शनिवार को कोलकाता के नैहटी क्षेत्र के निकट हुगली नदी में डूबने से दुखद मृत्यु हो गई। मृतक के चाचा, सीपीआई के जिला सचिव तारकेश्वर यादव, ने बताया कि कमलेश्वर यादव कोलकाता में कार्यरत हैं और वहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं।
शनिवार दोपहर, प्रतीक बिना किसी को सूचित किए अपने दोस्तों के साथ हुगली नदी में स्नान करने गया। नदी किनारे पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद प्रतीक के शव को बाहर निकाला।
नैहटी के गौरीपुर स्थित प्रतीक के घर में इस दुखद समाचार से कोहराम मच गया। परिजनों ने गोपालपुर स्थित परिवार को भी सूचना दी, जिसके बाद वहां भी शोक की लहर दौड़ गई। परिजन देर शाम कोलकाता के लिए रवाना हो गए।
