✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
6 खिलाड़ी मैरवा से स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित
सुमन कुमारी बनीं बिहार अंडर-14 बालिका हैंडबॉल टीम की कोच
मैरवा। आगामी 25 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रही स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय अंडर-14 बालिका एवं बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम के लिए मैरवा के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी से पांच बालिका और एक बालक खिलाड़ी का चयन हुआ है।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक और संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन अक्टूबर में दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। अब ये सभी खिलाड़ी बेगूसराय में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो गए हैं। बिहार बालिका टीम की कोच की जिम्मेदारी एकेडमी की वरिष्ठ खिलाड़ी सुमन कुमारी को सौंपी गई है।

चयनित खिलाड़ियों में आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा के मनोज कुमार राम, हरी राम पब्लिक स्कूल मैरवा की अर्चना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर की ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी, अंजनी कुमारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अटवां की प्रिया कुमारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि ये सभी खिलाड़ी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के आवासीय प्रशिक्षु हैं, जबकि मनोज कुमार गैर-आवासीय प्रशिक्षु हैं।
इन खिलाड़ियों के चयन पर हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ सिवान की सचिव सलमा खातून, अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, आईएमए सिवान के सचिव डॉ. शरद चौधरी, अध्यक्ष डॉ. शशी भूषण सिंह, डॉ. राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. रीता सिंह, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. रामजी चौधरी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
