✍🏽परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: छठ पर्व समाप्ति के बाद सिवान जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शनिवार को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ वाराणसी, एस रामकृष्ण ने जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3, 4, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन के प्रवेश द्वारों का अवलोकन किया और रेल प्रशासन की तैयारी का जायजा लिया।
भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन पर लगाए गए सीसीटीवी कंट्रोल स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टाफ से बातचीत की और स्टेशन, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, और सर्कुलेटिंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों से यात्रियों की गतिविधियों का जायजा लिया। इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
छठ के अवसर पर भीड़ की निगरानी हेतु लगाए गए 20 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों के डिस्प्ले बोर्ड का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को उनके सुचारु संचालन के लिए निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह, वाणिज्य अधीक्षक विशाल कुमार सिंह, तथा अन्य रेल विभाग के पर्यवेक्षक एवं आरपीएफ स्टाफ भी उपस्थित रहे।
