✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर में शनिवार की देर शाम एक तेज़ रफ़्तार बाइक की टक्कर से एक मासूम बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से स्वजन निकटवर्ती निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल बच्चे की पहचान श्रीनगर निवासी संजय कुमार के पुत्र अनुप कुमार के रूप में हुई है। संजय ने बताया कि उनका बेटा घर के सामने खेल रहा था, तभी एक तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार वाहनों पर नियंत्रण की माँग की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आरोपी बाइक चालक की पहचान में जुटी हुई है।