✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव ने 7 नवंबर को सिवान जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी-छपरा, छपरा-सिवान, सिवान-भटनी रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण भी किया।
सिवान जंक्शन पर किए गए निरीक्षण में श्रीवास्तव ने विशेष रूप से छठ यात्रियों के प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहन आकलन किया। उन्होंने होल्डिंग एरिया (यात्री विश्रामालय), छठ पूजा के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी मानिटरिंग रूम, प्लेटफार्म क्लियरेंस, फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, और शौचालयों की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके अलावा, उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए किए गए इंतजामों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए।
श्रीवास्तव ने बताया कि छठ यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं और सिवान, छपरा समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर तथा एटीवीएम के लिए फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है। ट्रेनों की निगरानी बढ़ाकर जहरखुरानी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को प्लेटफार्मों पर तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस निरीक्षण में सहायक मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक कुमार और वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार भी उपस्थित थे।
