✍🏽परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सीवान: नगर के रजेन्द्र पथ स्थित भृगुनाथ भवन पर श्रीराम जन्म महोत्सव न्यास द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में 101 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान छठ व्रतियों को नारियल, सूप, गागल, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, धोती, केला, सेव सहित अन्य पूजा सामग्री वितरित की गई।
पूजन सामग्री का वितरण न्यास के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल ने किया। न्यास के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि यह वितरण प्रत्येक वर्ष किया जाता है और यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस महापर्व में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमिल कुमार (गोप बाबु), पंकज सोनी, बबलू सैरैया, लिसा लाल, विवेक लाल, रंग बहादुर सिंह, ई० सतीश सिंह, राजेन्द्र, शिवनाथ सिंह, आलोक कुमार, मनीष कुमार, विनीत कुमार, बबलू कुमार, पप्पू, राकेश कुमार, अशोक गुप्ता, मोहित कुमार, कविता देवी, रमेश चन्द्र, विरेन्द्र गुप्ता, आकाश समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
