✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: आरपीएफ ने बुधवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर टीटीई कार्यालय के सामने से एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि निगरानी के दौरान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी रेल यात्री अमृत कुमार का मोबाइल चोरी करने के आरोप में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमापुर निवासी फिरोज अंसारी को पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक को आगे की कार्रवाई हेतु जीआरपी को सौंप दिया गया है। यह युवक जंक्शन, ट्रेन और रेल यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी में संलिप्त था।
