✍🏽परवेज़ अख़्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान: दरौली प्रखंड के केवटलिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को महापर्व छठ पूजा पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला से सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों और ग्रामीणों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और उनके अभिनय को भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरेराम गड़ेरी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही छात्रों ने छठ पूजा पर नाटक करने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसके बाद उन्हें इसकी तैयारी कराई गई। प्रधानाध्यापक ने इसे बच्चों की कला और संस्कृति के प्रति रुचि का प्रतीक बताते हुए कहा कि छठ पूजा, जो बिहार की सांस्कृतिक पहचान है, पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो रही है। बच्चों के इस प्रदर्शन से संस्कृति के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलता है।
शिक्षक रंजन कुमार ने बच्चों की कला की तारीफ करते हुए कहा कि यह मंचन उनके भीतर छुपे हुए हुनर को उजागर करता है। उनका मानना है कि बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले तो वे भविष्य में कई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
बच्चों ने इस नाट्य मंचन में छठ पूजा की सभी तैयारियां, ग्रामीण और शहरी परिवेश में होने वाली पूजा की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की, जिससे ग्रामीणों को भी असल छठ पूजा का अहसास हुआ।
