✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
पुरी में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में बिहार इकाई के सदस्य को अंगवस्त्र और मोमेंटो से नवाज़ा गया
सीवान: भगवानपुर हाट प्रखंड के चक्रवृद्धि निवासी अशोक कुमार शर्मा को उड़ीसा के पुरी में आयोजित अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा में सम्मानित किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 23 से 25 फरवरी 2025 तक पुरी के टाउन हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान, बिहार इकाई के सदस्य अशोक कुमार शर्मा को समाज के लिए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। सीवान जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा के नेतृत्व में जिले का प्रतिनिधिमंडल भी इस सम्मेलन में शामिल हुआ।
अशोक कुमार शर्मा, जो राष्ट्रीय सहायक महामंत्री भी हैं, ने बताया कि सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज के राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदी लाल विश्वकर्मा ने सरकार से आर्टिजन कॉर्पोरेशन की स्थापना की मांग की, जिससे समाज के कारीगरों को प्रोत्साहन और समर्थन मिल सके।