✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट : थाना पुलिस ने रविवार की रात भगवानपुर गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप एक घर में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब बरामद की और शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान भगवानपुर निवासी अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में पीएसआइ छपित कुमार चौबे, एएसआइ राजेश कुमार चौहान और चौकीदार हरेकृष्ण कुमार शामिल थे।
