परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली गांव में 6 नवंबर की शाम तीन बाइक पर सवार बदमाशों ने डीलर कृष्णा राय के घर पर तीन राउंड हवाई फायरिंग की। इस घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। फायरिंग के बाद बदमाश अपनी तीनों बाइक छोड़कर फरार हो गए।

कृष्णा राय ने बताया कि आठ बदमाश तीन बाइक पर सवार होकर शाम के समय उनके दरवाजे पर पहुंचे और हत्या की नीयत से तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए, तब तक बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन खोखा बरामद किए। बाइक घटनास्थल पर ही पड़ी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
