समय सीवान

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: सिवान जिले के खुरमाबाद निवासी इमाम सफर को राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के बिहार प्रदेश का जनरल सेक्रेटरी मनोनीत किया गया है। उनका यह मनोनयन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव के संयुक्त निर्णय के तहत हुआ।

इमाम सफर ने इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेताओं और संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।

5 मार्च को एनएसयूआई के स्टेट प्रेजिडेंट जयशंकर प्रसाद द्वारा जारी पत्र के माध्यम से प्रदेश कमेटी की सूची सार्वजनिक की गई, जिसमें इमाम सफर का नाम भी शामिल है। इस घोषणा के बाद उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में उत्साह देखा जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version