✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बाबा हंसनाथ मंदिर के महंत से मारपीट मामले में पकड़े गए थे जिला पार्षद, थाना परिसर से हुए फरार
गुठनी (सीवान): पुलिस हिरासत में लिए गए गुठनी पश्चिमी क्षेत्र के जिला पार्षद छोटेलाल यादव थाना परिसर से फरार हो गए। उन पर बाबा हंसनाथ मंदिर के महंत अरविंद कुमार गिरि के साथ हथियार लहराकर मारपीट करने और गाली-गलौज करने का आरोप है। इस घटना के बाद पीड़ित महंत ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने हथियार समेत पकड़ा, पुलिस को सौंपा था
घटना बुधवार दोपहर सोहागरा में हुई, जब जिला पार्षद ने मंदिर के महंत के साथ हथियार लहराते हुए मारपीट की। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जिला पार्षद को हिरासत में लेकर थाना लाई और पूछताछ के लिए बैठाया, लेकिन वह मौका पाकर फरार हो गए।
थाना परिसर से फरारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप
जिप सदस्य के पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
एसडीपीओ ने दी जानकारी
इस संबंध में एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।