समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से हुआ हादसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हुसैनगंज (सीवान): थाना क्षेत्र के सहुली निवासी अनंत कुमार ने तीन मार्च को थाना में आवेदन देकर एक अनियंत्रित स्कार्पियो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो मार्च को उनके पिता सुदामा यादव गोपालपुर दूध बेचने जा रहे थे, तभी एसएच-89 सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीछे से धक्का मार दिया और फरार हो गया

घायल का चल रहा है इलाज
हादसे में सुदामा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अनंत कुमार ने आरोप लगाया कि स्कार्पियो चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी

पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस स्कार्पियो और उसके चालक की पहचान करने में जुटी हुई है

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version