समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

1159 युवाओं ने कराया निबंधन, विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त किए

मैरवा (सीवान): मुख्यालय स्थित पीटीईसी मैदान में बुधवार को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 1159 युवाओं ने निबंधन कराया, जिसमें से 255 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा 390 ग्रामीण युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया गया

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस रोजगार मेले का उद्देश्य कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। इस अवसर पर आंदर, मैरवा, गुठनी, दरौली, नौतन और जीरादेई सहित कई प्रखंडों के युवक-युवतियों ने भाग लिया

15 कंपनियों ने दी रोजगार के अवसर
मेले में जोमैटो, इंप्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, आरएसईटीआई, आरबेल प्राइवेट लिमिटेड, एसबीपीएस प्राइवेट लिमिटेड, क्यूएस कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी बैंक, कार्तिक करियर मार्कर, मेधावी फाउंडेशन, सांवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड, आरएसडब्ल्यूएम, अरविंद मिल्स, एक्सजेंट एक्वा प्रा. लि., इन्फो वैली एजुकेशन और जिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड सहित 15 कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर युवाओं को रोजगार से जुड़ी जानकारियां दीं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया मार्गदर्शन
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णा कुमार गुप्ता ने जीविका के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए युवाओं को सही मार्गदर्शन के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। जीविका जिला प्रबंधक मंडल के अधिकारियों ने कहा कि रोजगार मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर पीटीईसी के प्राचार्य डॉ. एसबी सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मैरवा विवेक प्रतीक, बीपीएम सिवान सदर रजनीश कुमार, प्रबंधक सूक्ष्म नियोजन सजल कुमार, सतत जीविकोपार्जन योजना युवा पेशेवर आदर्श भलगामिया और मैनेजर जॉब्स सुमंत दास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version