समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

मालखाने और लंबित मामलों की समीक्षा, अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश

भगवानपुर हाट (सीवान): जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की जांच के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमितेश कुमार ने भगवानपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाना और लंबित मामलों की गहन समीक्षा की

लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। उन्होंने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने और थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।

अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश
एसपी ने क्षेत्र में हाल ही में हुए हत्याकांडों और अन्य गंभीर अपराधों की समीक्षा की और इससे जुड़ी वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस को इलाके में अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से गश्त करने और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, एसआई सत्यनारायण मंडल, पीएसआई छपित कुमार चौबे, पूजा कुमारी, एएसआई राजेश चौहान और राजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version