समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

गोरख सिंह महाविद्यालय और अन्य स्थलों का किया गया निरीक्षण, रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी

महाराजगंज (सीवान): केंद्रीय विद्यालय के भवन और भूमि को लेकर पदाधिकारियों की टीम ने मंगलवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय बोर्ड, पटना के सहायक आयुक्त मनीष प्रभात के नेतृत्व में टीम सबसे पहले गोरख सिंह महाविद्यालय पहुंची, जहां विद्यालय संचालन की संभावनाओं को जांचा गया।

गोरख सिंह महाविद्यालय में 14 कमरे देने की पेशकश
निरीक्षण के दौरान गोरख सिंह महाविद्यालय के निदेशक, डॉ. प्रो. अभय कुमार सिंह ने केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए महाविद्यालय के एक भाग में 14 कमरे उपलब्ध कराने की पेशकश की। उन्होंने बताया कि यहां शौचालय, बिजली, पानी जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और विद्यालय के संचालन में कोई समस्या नहीं होगी

अन्य स्थलों का भी किया गया निरीक्षण
इसके बाद टीम ने प्रखंड के टेघड़ा और हरकेशपुर गांव में उपलब्ध भूमि का भी निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त मनीष प्रभात ने बताया कि निरीक्षण के बाद तैयार की गई रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

निरीक्षण टीम में शामिल पदाधिकारी
निरीक्षण टीम में केंद्रीय विद्यालय मशरख की प्राचार्य रंजना झा, गोपालगंज के प्राचार्य एसके वर्मा, महाराजगंज के प्राचार्य एचके साह, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीडीओ बिंदु कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार, पंकज सिंह, डॉ. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रो. धीरेंद्र सिंह, प्रो. विजय कुमार चौधरी और प्रो. मुरारी सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version