✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बच्चों में रमज़ान को लेकर उत्साह, रोजा रखकर अदा कर रहे पांच वक्त की नमाज़
बसंतपुर (सीवान): रमज़ान का पाक महीना शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं और इस दौरान बच्चों में भी रोजा रखने का उत्साह देखा जा रहा है। नया प्राथमिक विद्यालय बभनौली के नजीफा खातून, तैयबा खातून, रेयाज अली, फरान अंसारी, गुफरान अली और शाहिद अंसारी ने अपना चौथा रोजा रखा। छोटे-छोटे बच्चों का इस उम्र में रोजा रखना और अल्लाह की इबादत करना प्रेरणादायक बन रहा है।
बच्चों ने कहा- अल्लाह की खुशी के लिए रखा रोजा
रोजा रखने वाले बच्चों ने बताया कि वे अल्लाह की खुशी के लिए रोजा रख रहे हैं। उनका मानना है कि रमज़ान के महीने में हर नेकी का 70 गुना सवाब मिलता है, इसलिए उन्होंने रोजा रखने का फैसला किया। पूरे दिन पांच वक्त की नमाज़ अदा करते हैं और इफ्तार के समय घरवालों के साथ मिलकर दुआ मांगते हैं।
खजूर और पानी से इफ्तार, घर में रमज़ान की रौनक
बच्चों के स्वजनों ने बताया कि घर के बड़े सदस्यों को देखकर बच्चों ने रोजा रखना शुरू किया। इफ्तार के दौरान खजूर और पानी से रोजा खोला जाता है और फिर सभी मिलकर दुआ मांगते हैं। बच्चों को सहरी में उठना और परिवार के साथ इफ्तार करना बेहद पसंद आ रहा है।
बच्चों की हिम्मत देख परिवार खुश
बच्चों की इस धार्मिक आस्था और उत्साह को देखकर परिवार के लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि घर के कई और बच्चे भी रोजा रख रहे हैं, जिससे घर में रमज़ान की रौनक और भी बढ़ गई है।