✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
संवेदनशील इलाकों में बढ़ेगी पुलिस गश्त, पुराने कांडों के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सीवान: आगामी होली, ईद और रमज़ान को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए मंगलवार की शाम समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में सभी थानाध्यक्षों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक में एसपी ने निर्देश दिया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से जुड़े सभी पुराने कांडों में शामिल आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि संप्रदायिक कांडों में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और उनके खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाए।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि उनके थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, होली और ईद के दौरान जिले भर में पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंटरनेट मीडिया पर होगी सख्त निगरानी
सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट को रोकने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को इंटरनेट मीडिया की सख्त मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया।
विगत माह के मामलों की समीक्षा
बैठक में पिछले महीने दर्ज किए गए गंभीर आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई और उन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसपी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में डीएसपी शैलेश प्रीतम, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, एसडीपीओ मैरवा अजीत कुमार सिंह चौहान, नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।