समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

होली पर्व पर रेलवे का बड़ा कदम, गोरखपुर-आसनसोल और कटिहार-अमृतसर के बीच चलेगी विशेष ट्रेनें

सीवान: आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। इसमें 05088 गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा विशेष ट्रेन और 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली विशेष ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी और त्योहार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।

गोरखपुर-आसनसोल त्यौहार विशेष ट्रेन
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 05088 गोरखपुर-आसनसोल त्योहार विशेष गाड़ी की एकल यात्रा 7 मार्च को गोरखपुर से रात 20:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, भटनी, सीवान (रात 23:10 बजे), छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन होते हुए आसनसोल 11:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, शयनयान श्रेणी के दस तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

कटिहार-अमृतसर होली विशेष ट्रेन
होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली विशेष ट्रेन के चार फेरे लगाने का निर्णय लिया है।

  • कटिहार से प्रस्थान (05734): यह ट्रेन 6 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से सुबह 11:40 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नवगछिया, थाना बीहपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान (रात 20:55 बजे), देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़, खुर्जा, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी, व्यास होते हुए तीसरे दिन अमृतसर पहुंचेगी

अमृतसर से वापसी यात्रा (05733)

  • यह ट्रेन 8 से 29 मार्च तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से सुबह 04:20 बजे प्रस्थान करेगी।
  • वापसी में यह ट्रेन गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान (सुबह 06:05 बजे), छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, थाना बीहपुर, नवगछिया होते हुए कटिहार पहुंचेगी

इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, एसएलआरडी के दो, जनरेटर सह लगेजयान का एक, शयनयान श्रेणी के पांच, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अग्रिम आरक्षण कराने और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version