✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: नगर थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित लक्की फोटो स्टेट एवं डिजिटल स्टूडियो में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक ने बताया नुकसान
दुकान मालिक अखिलेश कुमार यादव के अनुसार, आग लगने से नकद समेत करीब सात लाख रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि रविवार को दुकान बंद थी और देर रात बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
कैसे फैली आग?
- शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और तेजी से फैल गई।
- फोटो स्टेट की मशीनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
- आस-पास के लोगों ने धुआं देखकर शटर तोड़ा और आग बुझाने की कोशिश की।
- बिजली कटने के बाद लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू
स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
व्यापारियों में दहशत
इस घटना से कचहरी क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। दुकान मालिकों ने विद्युत विभाग से शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।