✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित परीक्षा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक जाने का अवसर
बड़हरिया (सीवान): प्रखंड स्थित संकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सदरपुर में सोमवार को वर्ग 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, चित्रांकन और ओलंपियाड जैसी विभिन्न श्रेणियों के प्रश्न पूछे गए।
बिहार दिवस को लेकर हुई परीक्षा, विजेता छात्रों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
इस परीक्षा का आयोजन 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस समारोह के तहत किया गया।
- विद्यालय स्तर पर उत्तीर्ण छात्रों की संकुल स्तर पर परीक्षा हुई।
- संकुल स्तर पर सफल होने वाले छात्र 5 मार्च को प्रखंड स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे।
- 7 और 8 मार्च को जिला स्तरीय परीक्षा आयोजित होगी।
- जिला स्तर पर प्रथम आने वाले परीक्षार्थी 22 से 24 मार्च को पटना में राज्य स्तरीय परीक्षा में भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय परीक्षा में विजेता विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी
परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रधानाध्यापक प्रदीप मंडल, ओमप्रकाश मांझी, अश्वनी कुमार, संदीप कुमार और चंद्रशेखर तिवारी मौजूद रहे।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह की परीक्षाएं बच्चों के ज्ञानवर्धन और उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होती हैं।