✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
विद्यालय खुलने पर सामने आया मामला, पुलिस ने जांच शुरू की
हुसैनगंज (सीवान): थाना क्षेत्र के खरसंडा पंचायत अंतर्गत रखात टोला स्थित नया प्राथमिक विद्यालय में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के लिए रखे ढाई क्विंटल चावल की चोरी कर ली।
घटना की जानकारी तब हुई जब सोमवार को विद्यालय खुला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी।
शनिवार को बंद हुआ था विद्यालय, सोमवार को टूटा ताला मिला
प्रधानाध्यापक ने बताया कि 1 मार्च (शनिवार) को विद्यालय में ताला लगाकर वे घर चले गए थे। सोमवार को जब विद्यालय खुला, तो दरवाजे की कुंडी टूटी मिली और एमडीएम के चावल गायब थे। चोरी की इस वारदात से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
विद्यालय प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों ने विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।