✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बरहनी चंवर के पास हुआ हादसा, ट्रक चालक मौके से फरार
सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर के समीप सोमवार की देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों की पहचान बड़हरिया निवासी राहुल कुमार और कोलकाता के श्रीरामपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुई है।
कोलकाता से आया था युवक, जंक्शन से लौटते समय हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, ओमप्रकाश सिंह कोलकाता से सीवान आया था। उसे जंक्शन से घर लाने के लिए उसका जीजा राहुल कुमार बाइक से स्टेशन गया था। दोनों जब बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी बरहनी चंवर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।