✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अपराध नियंत्रण पर जोर
सिसवन (सीवान): पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सोमवार को सिसवन थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आवेदन देने आए लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। एसपी ने थाना परिसर में घूमकर मालखाना, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
लंबित मामलों की गहन समीक्षा, शीघ्र निपटारे का निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसपी ने लगभग दो घंटे तक लंबित मामलों की समीक्षा की और शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लंबित कांड की निष्पत्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए, ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके।
पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए निर्देश
बैठक में एसपी ने थाने में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों के तहत काम करने के तरीके बताए। उन्होंने थानाध्यक्ष को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, अपराध पर नियंत्रण रखने और नियमित पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी रहे सतर्क
एसपी के निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थ सभी पुलिस अधिकारी अलर्ट नजर आए। मौके पर इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई आरती कुमारी, कन्हैया सिंह, शुभंकर कुमार, कौशल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एसपी ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे और जनता को जल्द न्याय दिलाने के लिए तत्परता से कार्य करे।