समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

हसनपुरा: सीवान एसपी अमितेश कुमार ने सोमवार को एमएच नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में संधारित सभी रिकॉर्ड, लंबित मामलों और अपराध नियंत्रण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।

अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस को मिले सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसपी अमितेश कुमार ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि दागी अपराधियों की सघन जांच की जाए ताकि अपराधियों का मनोबल कमजोर हो और वे अपराध की योजना न बना सकें। उन्होंने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि अनुसंधान को त्वरित और प्रभावी बनाया जाए, जिससे जनता को समय पर न्याय मिल सके

एसपी ने जनता से प्राप्त आवेदनों की उचित जांच और सही मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है

निरीक्षण से थाने में मचा हड़कंप

एसपी के थाने पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सभी रिकॉर्ड्स और मामलों की गहन जांच की गई, जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यशैली का आकलन किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, पुअनि लव पासवान, रिंकू कुमारी, गौतम कुमार, वेदिका आर्या, सोहन मिश्रा और दुर्गेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एसपी ने साफ तौर पर कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और जनता को सुरक्षा एवं न्याय दिलाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version