समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

महाराजगंजबप्रखंड के बंगरा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में पांच दिवसीय दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सोमवार को निकली इस कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा

कलश यात्रा का नेतृत्व बाला बाबा मठ के मठाधीश महामंडलेश्वर बद्री नारायण दास महाराज ने किया। इस अवसर पर वाराणसी से पधारे आचार्य राकेश शुक्ला, अमित तिवारी, चंद्रशील त्रिपाठी और शिव प्रसाद त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यात्रा को शुभारंभ कराया।

भक्ति में लीन कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने दिखाई अनूठी आस्था

हाथी, घोड़े और बैंड-बाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा में 11 सौ कन्याओं ने कलश धारण किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से हुई और गांव के पोखरा से जलभरी की गई। इसके बाद यात्रा बंगरा, कल्याणपुर, दुरेजी, रामलखन चौक और बाबा मोड़ होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची।

कलश यात्रा में व्रत रखकर नंगे पांव चलने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह का दृश्य अद्भुत था। चारों ओर जय माता दी, हर हर महादेव, जय श्रीराम और जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष गूंज रहे थे। ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, वहीं कई लोगों ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाई।

श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्थाएं

यात्रा के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा जगह-जगह प्याऊ और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन में मुख्य यजमान सुंदरा देवी, दिनेश सिंह, रजनीश कुमार उर्फ झबलु सिंह, आजाद सिंह, सुनील प्रसाद, अमित कुमार बबुआ, पिंटू सिंह, सरपंच नागेंद्र किशोर सिंह, बीडीसी मुन्ना ठाकुर, जय प्रकाश सिंह, बटर बाबा, कामेश्वर सिंह, अंकुर सिंह, चंदन बाबा, तारकेश्वर सिंह, कौशल सिंह, मुकेश सिंह और रिंकू उपाध्याय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

महायज्ञ के अगले कुछ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version