✍🏽 परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिसवन (सिवान) : प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित खेल मैदान में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में रामपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजनपुरा को 44 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में 199 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में रजनपुरा की टीम पूरी कोशिश के बावजूद 150 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ रामपुर की टीम ने टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
फाइनल मुकाबले के बाद समाजसेवी सुभाष कुमार शाही उर्फ मुन्ना शाही ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर मुखिया श्याम किशोर साह, राघव यादव, सुरेंद्र यादव, अमरेंद्र यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।