✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना में मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
सीवान: दारौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपितों में हड़सर पंचायत की मुखिया मंजू देवी, उनके पति और पुत्र शामिल हैं।
पीड़िता के पिता ने कराई प्राथमिकी
पीड़िता के पिता ने दारौंदा थाना कांड संख्या 101/25 के तहत मामला दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री दारौंदा के एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाती थी, जहां कोचिंग संचालक रामशरण मांझी ने अपने पुत्र नीरज कुमार के साथ मिलकर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का काम किया।
पुलिस जांच में जुटी, मोबाइल लोकेशन से तलाश जारी
इस मामले में दारौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लड़की व लड़के की बरामदगी के लिए मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों पर होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही लड़की को बरामद कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।