समय सीवान

✍🏽 परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ के समीप रविवार दोपहर एक युवक पर साइड नहीं देने पर ब्लेड से हमला करने की घटना सामने आई है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल की पहचान मोतिहारी जिले के मधुबनीघाट निवासी रमेश विश्वास के रूप में हुई है। रमेश ने बताया कि वह सिवान में ठेला चलाने का काम करता है। घटना के वक्त वह रास्ते से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक वाहन को साइड देने में असमर्थ रहा। इस पर एक युवक नाराज हो गया और गुस्से में आकर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version