✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट (सिवान) : थाना क्षेत्र के सुघरी-भीखमपुर मार्ग पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल युवती की पहचान सुघरी निवासी आजाद हुसैन की पुत्री शकीला खातून के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शकीला खातून पैदल कहीं जा रही थी, तभी तेज गति से आ रही एक आल्टो कार ने उसे टक्कर मार दी।
घटना के बाद कार चालक मौके से भागने लगा। भागने के दौरान उसकी कार एक स्कॉर्पियो से टकराने से बाल-बाल बच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी। पुलिस चालक की पहचान करने में जुटी है। वहीं, घायल युवती के स्वजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।