समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के मैरीटार में दुर्गा मंदिर से ठाकुर जी मठिया तक बांध पर बने सड़क के जीर्णोद्धार कार्य के लिए लगाए गए शिलापट्ट को अज्ञात शरारती तत्वों ने शुक्रवार को तोड़ दिया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि इस सड़क का जीर्णोद्धार कार्य दरौली विधायक सत्यदेव राम के शिलान्यास के बाद लगभग 14 लाख 70 हजार रुपये की लागत से पूरा किया गया था। छह माह पूर्व ही दुर्गा मंदिर के समीप शिलापट्ट लगाया गया था, जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों बैकुंठ दुबे, निरंकु सिंह, नरेंद्र सिंह, संतोष पटेल, राम इकबाल सिंह, द्वारिका राम, सुगम्बर पटेल, राजेश मल्लाह, गुलशन दुबे, गोपाल पटेल, बनारसी लाल आदि ने इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि शिलान्यास में लगे संगमरमर के टुकड़े नदी के किनारे, खेत में और मुख्य सड़क के किनारे फेंक दिए गए हैं।

इधर, भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामा यादव ने विधायक सत्यदेव राम को घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version