समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिंगार पट्टी मठिया में नौ दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति, श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत स्थित सिंगार पट्टी मठिया (नाथधाम) में नौ दिवसीय विश्वशांति श्री हरिहरात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को हवन-पूजा और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

महायज्ञ का आयोजन महामंडलेश्वर निजानंद गिरि के सानिध्य में हुआ, जबकि यज्ञाचार्य पंडित मनीष कुमार तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन संपन्न कराया।

हवन से वातावरण होता है शुद्ध – यज्ञाध्यक्ष

यज्ञाध्यक्ष महामंडलेश्वर निजानंद गिरि ने बताया कि महायज्ञ से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि हवन से निकलने वाला धुआं वातावरण को शुद्ध करता है और वायुमंडल में मौजूद हानिकारक तत्वों को नष्ट कर स्वास्थ्यवर्धक माहौल बनाता है

यजमान दंपती ने की पूजा-अर्चना

महायज्ञ के यजमान ममता देवी एवं बबलू तिवारी ने विशेष पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के कई श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा का संचार हुआ।

श्रद्धालुओं ने लिया भाग

महायज्ञ की पूर्णाहुति के दौरान मुखिया समित कुमार सिंह, मंटू साह, संदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार साह, मुकेश कुमार और संदीप यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version