✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाशिवरात्रि पर श्रीराम जानकी मंदिर में भजन और होली गीतों का आयोजन, श्रद्धालुओं ने उठाया आनंद
सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को होली गीतों का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पारंपरिक होली गीतों पर श्रद्धालु झूमते और नृत्य करते नजर आए।
कार्यक्रम में ‘होली होली खेले रघुवीरा…’, ‘हाथ लिए बेलपत्र के दौड़ा…’, ‘खेल ही गंदा गिरे यमुना में…’ जैसे लोकप्रिय होली गीतों की प्रस्तुति हुई, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और रंगीन हो गया।
ढोल-नगाड़ों की थाप से गूंज उठा चकरी बाजार
ढोल-नगाड़ों की थाप इतनी ऊर्जावान थी कि श्रद्धालु खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। इस दौरान बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी ने संगीत और भजनों का आनंद लिया।
इस पावन अवसर पर पूर्व सरपंच रामबिगु साह, योगेंद्र व्यास, पंचम राम, शिवजी पांडेय, मुकुल पांडेय, नागेंद्र साह, सुरेश शर्मा, दिलीप भगत, अखिलेश पांडेय, केशव राम, मनोज गुप्ता और विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित रहे।