✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
85 वर्षीय शिक्षाविद के निधन से शिक्षा जगत में शोक, तीन पुत्र समेत परिवार छोड़े
महाराजगंज के सिहौता निवासी एवं शिक्षा क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक सुशील सिंह का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। शिक्षकों, पूर्व छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए उनके योगदान को याद किया।
सुशील सिंह के निधन पर डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, राजकिशोर सिंह, अजय कुमार सिंह, पप्पू सिंह और टुनटुन सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया। सुशील बाबू के परिवार में उनके तीन पुत्र, पोते-पोतियों सहित हरा-भरा परिवार शोकाकुल है। उनके अंतिम संस्कार की तैयारी गुरुवार को पारिवारिक निवास पर की गई।