✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
गोपालगंज जिले से भागे थे प्रेमी युगल, परिवार की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
सीवान के आंदर थाना में मंगलवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से भागे प्रेमी युगल पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ के बाद बैकुंठपुर थाना पुलिस को सूचना दी और दोनों को सौंप दिया।
मामले की जानकारी के अनुसार, प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसम खाकर सोमवार को घर छोड़ दिया। इस पर लड़की के भाई ने बैकुंठपुर थाना में आवेदन देकर बरामदगी की मांग की थी।
जब लड़के के परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपने बेटे को तलाशना शुरू किया। इसी दौरान आंदर में लड़के के परिवार ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी युगल खुद आंदर थाना पहुंच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, सीओ नीलम कुमारी और एसआई सूरज प्रसाद ने दोनों से पूछताछ की और बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार से संपर्क कर दोनों को सौंप दिया।
इस घटना को देखने के लिए थाना परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए प्रेमी युगल को बैकुंठपुर पुलिस के हवाले कर दिया।