समय सीवान

✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ

चादरपोशी व कव्वाली के साथ पूरी रात चला आयोजन, दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु

सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के बघौनी स्थित बाबा शुकरूल्लाह वर्सी शाह के मजार पर हर साल की तरह इस वर्ष भी उर्स-ए-पाक का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और चादरपोशी कर दुआ मांगी।

कोलकाता से आए प्रसिद्ध कव्वाल शाह वर्सी और इश्तेयाक वर्सी ने अपनी कव्वाली से समां बांध दिया, जिसका श्रद्धालु पूरी रात आनंद लेते रहे।

इस अवसर पर आयोजन समिति के मुर्शिद अली शाह वर्सी, सिराजुद्दीन वर्सी, फिरोज खान वर्सी, मोहम्मद सलीम वर्सी, अकबर अली वर्सी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस मजार से हर धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती हैं, जिसके चलते दूर-दूर से लोग यहां चादरपोशी करने आते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version