✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
भूमि विवाद का मामला, पुलिस जांच में जुटी
सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़का मांझा गांव में हथियार का भय दिखाकर आटा चक्की उठाकर ले जाने की असफल कोशिश का मामला सामने आया है।
इस संबंध में बड़का मांझा निवासी ध्रुप चौधरी ने मैरवा थाना में आवेदन देकर बताया कि सोमवार की रात वे अपने आटा चक्की की देखरेख में चारपाई पर लेटे हुए थे। इसी दौरान गांव के तीन लोग वहां पहुंचे और हथियार दिखाकर डराने लगे।
इसके बाद वे आटा चक्की उठाकर ले जाने लगे, लेकिन भारी होने के कारण कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि वह अपनी जमीन खाली कर दें।
इस घटना को भूमि विवाद से जुड़ा मामला माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।