✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
एनएच 531 पर हथियार के बल पर लूट, क्षेत्र में दहशत
सीवान के दारौंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम सिवान-छपरा मुख्य पथ (एनएच 531) पर ढोलकिया पुल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस कर्मी से 60 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया।
पीड़ित कर्मी की पहचान सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है। संतोष कुमार यादव उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में कलेक्शन पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार यादव रसूलपुर थाना क्षेत्र के भदौड़ से पैसे की वसूली कर दारौंदा स्थित अपने कार्यालय लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 531 पर ढोलकिया पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी।
बदमाशों ने बाइक की चाबी निकाल ली और पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 60 हजार रुपये, मोबाइल और पर्स लूटकर बदमाश छपरा की ओर फरार हो गए।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।