समय सीवान

✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ

भूमिहीनों के लिए जमीन, नहर सफाई, मजदूरों को काम व भ्रष्टाचार पर रोक की मांग

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।

प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

  1. भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने।
  2. टेढ़ीघाट से माहपुर तक नहर की सफाई और नियमित जलापूर्ति।
  3. मनरेगा मजदूरों को काम और समय पर भुगतान।
  4. बेवजह मजदूरों को परेशान नहीं करने की गारंटी।

माले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों का नाम सूची में जोड़ने की बजाय घूसखोरी और धांधली की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से गरीबों का नाम सूची में जोड़ने की मांग की।

धरना प्रदर्शन में भाकपा माले नेता जयनाथ यादव, प्रदीप कुशवाहा, महफूज आलम, अरविंद राम, उमा देवी, ललिता देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version