✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
घंटों तक फंसे रहे वाहन, ट्रैफिक पुलिस नदारद
सीवान शहर में मंगलवार को भीषण जाम ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी। शहर की मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे लोग घंटों फंसे रहे। गाड़ियों के हॉर्न की तेज आवाजों ने ध्वनि प्रदूषण को और बढ़ा दिया।
थाना रोड और शांति वृत्त इलाके में जाम की स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मुख्य सड़कों पर जाम के कारण शहर की एप्रोच सड़कों और तंग गलियों का भी बुरा हाल रहा।
ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी नदारद दिखे, जिससे लोगों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ी। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया, और हर कोई किसी न किसी तरह इस जाम से निजात पाने की कोशिश करता नजर आया।
शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से राहत मिल सके।