समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

मैरवा थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे 20 अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सोमवार को इश्तेहार चस्पा किया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यह इश्तेहार फरार अभियुक्तों को न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का अंतिम अवसर देने के लिए लगाया गया है। यदि वे निर्धारित अवधि के भीतर समर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्क-जब्ती की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुलिस ने सेवतापुर, सेमरा, धरहरा, बरासो, इमनोली और कबीरपुर गांव में विभिन्न मामलों से जुड़े फरार अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया। पुलिस के इस कदम को अपराधियों पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version